मलेशिया मास्टर्स : ओकुहारा को हरा सेमीफाइनल में पहुंची साइना, श्रीकांत हारे

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 06:21 PM (IST)

कुआलालम्पुर : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की जबकि किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए। सत्र के पहले सुपर-500 टूर्नामेंट में 7वीं वरीयता प्राप्त साइना ने यहां 48 मिनट चले संघर्षपूर्ण मुकाबले को 21-18, 23-21 से अपने नाम किया। इस मैच से पहले दोनों खिलाडिय़ों की जीत हार का रिकार्ड 8-4 से साइना के पक्ष में था। साइना दोनों गेमों में बड़े अंतर से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने दमदार वापसी की। साइना पहले गेम मेें एक समय 9-15 और दूसरे गेम में 14-18 से पिछड़ रहीं थी।

हैदराबाद की 28 साल की इस खिलाड़ी ने 350,000 अमेरिकी डालर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट को 2017 में जीता था और 2011 में उपविजेता रहीं थी। सेमीफाइनल में उनका सामना शनिवार को तीन बार की विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा। साइना ने स्पेन की इस खिलाड़ी को पिछले10 मुकाबलों में से पांच में हराया है। वहीं श्रीकांत को चौथी वरीयता प्राप्त कोरिया के सोन वान हो ने 21-23, 21-16, 21-17 से मात दी। ओकुहारा के खिलाफ साइना का मुकाबला शुरू से काफी कड़ा रहा। पहले सेट में मैच 9-9 की बराबरी पर था तब ओकुहारा लगातार छह अंक जीत कर बड़े अंतर से आगे हो गई लेकिन साइना ने वापसी करते हुए 17-16 कर बढ़त कर ली। मैच इसके बाद 17-17 की बराबरी पर पहुंचा जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने ज्यादा मौके नहीं दिए और 21-18 से गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में साइना से अच्छी शुरूआत करते हुए 4-2 की बढ़त हासिल की लेकिन ओकुहारा ने वापसी करते हुए 8-5 से बढ़त बना ली। साइना ने फिर वापसी करते हुए 11-9 और ब्रेक के बाद 14-12 की बढ़त हासिल की। ओकुहारा ने इसके बाद लगातार छह अंक बटोर लिए जिससे स्कोर 18-14 हो गया। साइना ने दमदार खेल से वापसी की इसे 19-19 बराबर किया। ओकुहारा को इसके बाद 2 बार गेम प्वाइंट हासिल करने का मौका मिला लेकिन दोनों बार वह चूक गई। साइना ने 2 अंक की बढ़त के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

Jasmeet