मालदीव महिला टीम फिर ताश के पत्तों की तरह बिखेरी, बल्ले से बना महज एक रन

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 08:26 PM (IST)

पोखरा (नेपाल) : मालदीव की महिला क्रिकेट टीम शनिवार को यहां 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में नेपाल के खिलाफ महज आठ रन पर आल आउट हो गई जिसमें 7 रन अतिरिक्त से आए। मालदीव का यह स्कोर अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 में दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। सबसे कम रन बनाने का रिकार्ड माली के नाम है जिसने इस साल जून में रवांडा के खिलाफ सिर्फ छह रन बनाये थे।
नौ बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
टास जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की टीम ने 11.3 ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन उसके नौ बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे। सलामी बल्लेबाज एैमा एैशथ ने एक रन का योगदान दिया। कप्तान जूना मरियम ने सबसे ज्यादा 16 गेंदों का सामना किया। नेपाल के लिए अंजलि चंद ने एक  रन देकर चार विकेट लिए। नेपाल ने सात गेंद में बिना किसी नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News