इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह की जगह यह भारतीय खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए। टीम मैनेजमेंट ने बुमराह की जगह दीपक चाहर को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया है। आईपीएल के अलावा चाहर इन दिनों इंग्लैंड में भारत ए की टीम के साथ भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

बुमराह पिछले दो साल से भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण के सबसे खास हथियार रहे हैं और आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले फुटबॉल खेलने के दौरान चोट लगवा बैठे। चोट की जांच के बाद बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर करने का फैसला किया। दीपक चाहर के अच्छे प्रदर्शन पर टीम मैनेजमेंट ने गौर किया और टीम में जगह दी। राजस्थान के लिए एक उपयोगी ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आने वाले दीपक चाहर का इसके साथ ही भारतीय टीम में खेलने का सपना साकार हो गया है। 



दीपक चाहर को इंडियन सीनियर टीम का कॉल आते ही उनके घर में खुशी की लहर सी छा गई है। दीपक चाहर के परिवार वालों का सबसे बड़ा सपना था कि दीपक एक दिन भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए। उनकी बहन मालती चाहर ने अपने भाई के टीम में चयन होने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपक चाहर को टीम में शामिल करने वाली खबर की फोटो पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है, ''मेरे पास अभी भी मेरे गूसबंप हैं। मेरे पिताजी फोन पर व्यस्त हैं। आखिरकार सपने सच हो गए। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं भाई…।''

I still have my goosebumps... my father is busy over phone... finally dreams come true..I don’t have words Bhaiiiiiii🙈🙈🙈🙈 @deepak_chahar9 😘😘😘😘😘😘 #bleedblue #indian #cricket #team #csk

A post shared by Malti Chahar (@maltichahar) on

Punjab Kesari