CWC: हैट्रिक लेने के बाद भी नहीं मिला शमी को मैन ऑफ द मैच, ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 09:53 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): इस विश्व कप की पहली हैट्रिक लगाने वाले मोहम्मद शमी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम रख दिए। लेकिन हैट्रिक लेने के बावजूद शमी को नहीं मिला मैन ऑफ द मैच, बल्कि बुमराह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। 


दरअसल, मोहम्मद शमी ने भले ही हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए हों लेकिन इस मैच का असली पासा जसप्रीत बुमराह ने पलटा। बुमराह ने पहले रहमत शाह को अपनी बाउंसर से शिकार बनाया। रहमत शाह ने शॉर्ट गेंद पर युजवेंद्र चहल को विकेट दिया। दो गेंद बाद बुमराह ने हशमतुल्लाह शाहिदी को भी आउट कर भारत की मैच में वापसी करा दी। 

डेथ ओवर्स में कमाल की हुई गेंदबाजी 

बुमराह ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 39 रन दिए और उन्होंने 60 गेंद में सिर्फ 2 बाउंड्री दी। बुमराह ने एक छक्का और एक चौका दिया। उन्होंने पूरे मैच में एक भी वाइड और नो बॉल नहीं फेंकी। 49वें ओवर में जब अफगानिस्तान को 12 गेंद में 21 रन चाहिए थे तो बुमराह ने ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। बड़ी बात ये थी कि बुमराह ने इस ओवर की हर गेंद यॉर्कर फेंकी, जिसकी वजह से नबी इस ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए।

neel