मानव ने मारखम में खिताब जीतकर रचा इतिहास

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 09:37 PM (IST)

मारखम (कनाडा) : भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने यहां आईटीटीएफ चैलेंज प्लस बेनेक्स विर्गो नॉर्थ अमेरिकन ओपन का खिताब जीतकर रविवार को इतिहास रच दिया। दूसरी सीड मानव ने पुरुषों के अंडर-21 वर्ग के फाइनल में अर्जेंटीना के माटिर्न बेंटानकोर को 11-3, 11-5, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मानव 2017 के बाद से इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 19 वर्षीय मावन इस खिताबी जीत के साथ ही आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर अंडर-21 वर्ग में पुरुष एकल में खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले हरमीत देसाई, जी सत्यन और सौम्यजीत घोष यह खिताब जीत चुके हैं।

हरमीत और सत्यन ने 2012 में क्रमश : ब्राजील और मिस्र में यह खिताब जीता था जबकि सौम्यजीत ने 2011 में चिली में इस खिताब को अपने नाम किया था। कनाडा में पहली बार आईटीटीएफ चैलेंज सीरीज का आयोजन किया गया था। 2018 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके मानव ने क्वाटर्र फाइनल में अर्जेंटीना के होरासियो सिफुएंटेस को 11-5, 11-9 से जबकि सेमीफाइनल में लोरेंजो सेंटियागो को 12-10, 7-11, 11-6 से हराया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News