आर्सेनल, चेल्सी, मैनचेस्टर युनाइटेड के बाद मैनचेस्टर सिटी भी सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 10:16 AM (IST)

लंदन: केविन डि ब्रूनी और रहीम स्टर्लिंग के गोलों की मदद से न्यूकैसल को 2- 1 से हराकर पिछली चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी एफए कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सिटी ने इस सप्ताह प्रीमियर लीग खिताब लीवरपूल को गंवा दिया। अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिये 13 बार के एफए कप विजेता आर्सनल को हराना होगा। 

वहीं चेलसी का सामना दूसरे सेमीफाइनल में 12 बार की चैम्पियन मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा। ये मुकाबले 18 और 19 जुलाई को वेम्बले में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। चेलसी ने लीसेस्टर को 1- 0 से हराया जबकि आर्सनल ने अपना मुकाबला 2-1 से जीता । मैनचेस्टर युनाइटेड ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में नोर्विच को 2-1 से मात दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News