हार के बाद मंधाना ने कहा- प्रयोगों के लिए अभी उचित समय नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 10:04 AM (IST)

गुवाहाटी: कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि खिलाडिय़ों को भारतीय महिला टीम में खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए और कहा कि यह प्रयोग करने के लिए उचित समय नहीं है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हरलीन देओल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया। भारत ने यह मैच 41 रन से गंवाया।


मंधाना ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वे कितने मैच खेलते हैं अगर आप इस पर गौर करो तो इनकी संख्या छह से आठ तक है। मुझे नहीं लगता कि यह प्रयोगों के लिये उचित समय है। हमें आगे बढऩे, उन्हें खुद को साबित करने का मौका देने के लिये इसी बल्लेबाजी क्रम को बनाए रखना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आपको साबित करने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। जब हम टीम में आये थे तो मुझे नहीं लगता कि मैंने दूसरे या तीसरे मैच से ही रन बनाने शुरू कर दिये थे। हम प्रयोग करने के बजाय मैच जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।’

neel