क्रिकेट, फुटबॉल खेलता मेंगलुरु के मंदिर का हाथी हुआ VIRAL, वीडियो आई बाहर

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 03:54 PM (IST)

खेल डैस्क : मैंगलोर के कतील श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में इन दिनों क्रिकेट और फुटबॉल खेलती हथनी चर्चा में बनी हुई। इस हथनी का नाम गिरिजा उर्फ महालक्ष्मी है। इंटरनेट पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसमें महालक्ष्मी लोगों के साथ फुटबॉल खेलतीं नजर आ रही हैं। 31 वर्षीय हथनी मंदिर परिसर में ही रहती हैं। मंदिर में दर्शन करने आए प्रशंसक भी उनके साथ खेलने से झिझकते नहीं है। कई प्रशंसक महालक्ष्मी के साथ सेल्फी लेने को भी आमदा दिखते हैं। उक्त मंदिर कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित है।

 

बता दें कि 1994 में से मंदिर में लाया गया था। खबरों के मुताबिक, फिरोज और एटलाफ नाम के युवक गिरिजा की देखभाल करते हैं। गिरिजा ने हाल ही में मंदिर में फुटबॉल और क्रिकेट खेलना शुरू किया है। उन्होंने यह सब आठ महीने पहले शुरू किया था।

 

गिरिजा से पहले मंदिर में नर हाथी मंदिर रहता था जिसका नाम नागराज था। उनके निधन के बाद गिरिजा को पांच साल की उम्र में मंदिर में लाया गया था। गिरिजा अपने केयरटेकर के साथ ही सुबह का नाश्ता और दोपहर का भोजन लेती है। वह दोपहर को झपकी भी लेती है और रात का डिनर भी लेती है।

Content Writer

Jasmeet