मनिका बत्रा और श्रीजा महिला टेबल टेनिस के दूसरे दौर में, शरत बाहर
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 11:50 PM (IST)
पेरिस : भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में महिला टेबल टेनिस स्पर्धा में शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है। वहीं पुरुष वर्ग में शरत कमल का राउंड ऑफ 64 में हार के बाद अभियान समाप्त हो गया है। भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने महिला एकल वर्ग के मुकाबले में ब्रिटेन की अन्ना हर्सी को 4-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। आज यहां मनिका ने मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 11-8, 12-10, 11-9, 9-11, 11-5 से मुकाबला जीत लिया। इसकी के साथ वही महिला एकल वर्ग में राउंड ऑफ 32 में पहुंच गई है। वह राउंड ऑफ 32 में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई हैं।
राउंड ऑफ 32 में मनिका बत्रा का मुकाबला भारतीय मूल की फ्रांसीसी खिलाड़ी पृथिका पावड़े से होगा। इससे पहले भारत की उभरती टेबल टेनिस स्टार श्रीजा अकुला ने पेरिस ओलंपिक में राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में स्वीडन की खिलाड़ी क्रिस्टीना कल्बर्ग पर जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। श्रीजा ने आक्रामक शुरुआत करते हुए बढ़त बनाई। इसके बाद पहला गेम 11-4 से, दूसरे गेम में 9-11 से, तीसरा गेम 11-7 से जीता और आखिरी गेम को 11-7 से जीतकर दर्ज वह अगले दौर में पहुंच गई।
वहीं, भारत के स्टार पेडलर शरत कमल को पुरुष एकल मुकाबले में स्लोवेनिया के कोजुल डेनी से हार का सामना करना पड़ा। 49 मिनट तक चले मुकाबले में स्लोवेनिया के डेनी ने शरत को 4-2 से हराया। इस हार के साथ ही शरत का पेरिस ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है। पहला सेट जीतने के बाद शरत लगातार तीन सेटों में हार मिली। शरत ने पहले सेट में स्लोवेनिया के खिलाफ पर 12-10 से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे सेट में कोजुल डेनी ने 8 मिनट में शरत को 11-9 से हरा दिया। तीसरे सेट में डेनी ने आठ मिनट में शरत को 11-6 से और चौथे सेट में 11-7 से जीत दर्ज की। 5वें सेट में शरत कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनी को 11-8 से हराकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। छठे सेट में शरत अच्छा का प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाई लेकिन उसके बाद फिर से डेनी ने वापसी की और नजदकी मुकाबले में 12-10 से हरा दिया। इसके साथ ही शरत कमल का पेरिस ओलंपिक का अभियान समाप्त हो गया है।