हार के बाद बोले मनीष पांडे- हमारी टीम ने टूर्नामेंट में की यह गलतियां

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 12:24 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराईजर्स हैदराबाद को 42 रन के अंतर से मैच हरा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई मुंबई की टीम ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की आतिशी पारी के बदौलत 236 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने आई हैदराबाद की टीम कप्तान मनीष पांडे की अर्धशतकीय पारी की मदद से 193 रन ही बना पाई और 42 रन से मैच हार गई। 

मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान मनीष पांडे ने कहा कि आज बहुत ही गर्मी थी और पूरे 20 ओवर मैच तेज गति से चल रहा था। मुझे मैच के दौरान क्रैंप पड़ रहे थे। मुझे लगता है कि यह इस टूर्नामेंट की सबसे बढ़िया विकेट थी। हमें पता था कि मुंबई की टीम जोरदार वापसी करेगी और उन्होंने किया भी। हमारे तेज गेंदबाजों ने अतिरिक्त रन भी दिए जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। 

मनीष पांडे ने आगे कहा कि हमने इस सीजन टीम में कई बदलाव किए जो हमारे लिए काम नहीं आई। हम शुरूआती कुछ मैचों में संघर्ष किया। आईपीएल के दूसरे चरण हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे पर हमारी टीम ऐसा करने में कामयाब नही हो पाई। हां, टीम के कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।
 

Content Writer

Raj chaurasiya