मांजरेकर ने कहा था- शमी हो सकते हैं जख्मी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगी चोट
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 10:14 PM (IST)
खेल डैस्क : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के तहत भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सौराष्ट्र के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में हुए बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबले के दौरान चोट लग गई। अभी बीते दिनों ही आईपीएल नीलामी से ठीक पहले संजय मांजरेकर ने उनके चोटिल होने की आशंका जताई थी। मांजरेकर ने कहा था कि बढ़ती उम्र और चोटों के डर के कारण शमी को आईपीएल नीलामी में बड़ी रकम नहीं मिल पाएगी। क्योंकि कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें बढ़ी रकम देकर यह नहीं चाहेगी कि वह चोट के कारण बीच टूर्नामेंट के ही टीम को छोड़ दें। शमी पीठ में कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में टी20 क्रिकेट में वापसी की थी। पंजाब के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 1/46 के आंकड़े दिए। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में शानदार वापसी की और राजकोट में 3/21 के आंकड़े दिए। फिर सौराष्ट्र में मिजोरम के खिलाफ में वह 46 रन देकर भी कोई विकेट नहीं ले पाए। अब मध्य प्रदेश के खिलाफ भी वह कोई विकेट नहीं ले पाए। बताया जा रहा है कि शमी को लगी चोट के कारण बंगाल खेमे में थोड़ी घबराहट है। मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते समय जब विपक्षी टीम को 22 रनों की आवश्यकता थी, तब मोहम्मद शमी को अपनी पीठ में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़कर जमीन पर लेटे हुए देखा गया। इसके बाद उन्हें कुछ उपचार मिला और तेज गेंदबाज ने बिना किसी परेशानी के ओवर पूरा करने के लिए खड़े होकर कुल नौ रन दिए।
बता दें कि करीब 1 साल तक क्रिकेट से बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। वह अपनी वापसी पर अच्छे दिखे और बिना किसी परेशानी के पूरा मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित की। उन्हें रणजी ट्रॉफी खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भेजे जाने की खबर थी लेकिन बीसीसीआई ने इसपर साफ इंकार कर दिया था। कहा गया कि टीम में मौजूद तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए शमी को वहां नहीं भेजा जा रहा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया था कि कम से कम अभी तक शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है।