मांजरेकर ने बताया विलियमसन का रिप्लेसमेंट, बोले - वह कप्तानी के नजरिए से भी कारगर साबित हो सकते हैं

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 08:28 PM (IST)

मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चोटग्रस्त केन विलियम्सन की जगह गुजरात टाइटन्स का हिस्सा बन सकते हैं। मांजरेकर ने एक कार्यक्रम पर कहा, 'मुझे लगता है कि केन विलियम्सन के प्रतिस्थापन के रूप में स्मिथ को चुनना एक शानदार निर्णय होगा। स्टीव स्मिथ जिस तरह के खिलाड़ी हैं, टीम वैसा ही खिलाड़ी चाहती है जो हर तरह से खेल सके।' 

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स और टाइटन्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के पहले मैच में फील्डिंग करते हुए विलियम्सन को चोट लगी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मांजरेकर ने कहा कि स्मिथ बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी के नजरिए से भी टाइटन्स के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। 

मांजरेकर ने कहा, 'नए नियम (इम्पैक्ट प्लेयर नियम) को ध्यान में रखते हुए मैं देखना चाहूंगा कि स्मिथ कैसी कप्तानी करते हैं। हम भारत ऑस्ट्रेलिया शृंखला के दौरान भी इस बारे में बात कर रहे थे। हार्दिक पांड्या ने भी (सुपर किंग्स के विरुद्ध मैच के बाद) कहा था कि उन्हें मदद की जरूरत है। इस नजरिये से यह बेहतरीन फैसला हो सकता है।' 

गौरतल है कि स्मिथ आईपीएल 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, हालांकि इस साल उन्होंने नीलामी में अपना नाम नहीं दिया। स्मिथ ने स्टार स्पोट्र्स पर कहा कि वह टूर्नामेंट में लौटने के लिये अगले साल तक का इंतजार करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं क्वालीफाई कर पाऊंगा या नहीं, मैंने खुद को नीलामी में भी नहीं रखा था। मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई संभावना है। शायद हमें यह देखने के लिए अगले साल तक का इंतजार करना होगा कि हम कहां जाते हैं।'' 

Content Editor

Ramandeep Singh