मनिका बत्रा समेत 7 टेबल टेनिस खिलाड़ी PMO के हस्तक्षेप के बाद मेलबोर्न रवाना

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 12:12 AM (IST)

नई दिल्ली : आखिर काफी मशक्कत और परेशानियों को झेलने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा, शरत कमल, मौमा दास सहित 7 भारतीय टेबल टैनिस खिलाडिय़ों को मेलबोर्न के लिए एयर इंडिया से उड़ान भरने की इजाजत मिल गई।


दरअसल सोमवार से शुरू हो रहे आई.टी.टी.एफ. वर्ल्ड टूर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए 17 सदस्यी भारतीय दल रविवार को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी। लेकिन सिर्फ 10 खिलाड़ी ही उड़ान भर पाए, बाकी के 7 खिलाडिय़ों को एयर इंडिया ने एयरपोर्ट पर बने अपने काऊंटर पर यह कहते हुए आगे जाने से मना कर दिया कि उनकी शैड्यूल फ्लाइट ओवरबुक्ड हो चुकी है।

मनिका, शरत और मौमा दास उन 7 खिलाडिय़ों में शामिल थे जो पीछे छूट गए थे। इससे नाराज मनिका ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए खेल मंत्री और प्रधानमंत्री ऑफिस को इस मामले के बारे में बताया, इसके तुरंत बाद ही खेल भारत की डी.जी. नीलम कपूर ने एक्शन लिया और कॉफी मशक्कत के बाद इन 7 खिलाडिय़ों को उड़ान भरने की परमिशन मिली।

Jasmeet