नेपाल के कोच बने Manoj Prabhakar, अफगानिस्तान को भी दे चुके ट्रेनिंग

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 11:30 PM (IST)

काठमांडू : नेपाल ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को अपनी पुरुष राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया है। वह पुबुदू दसानायके की जगह लेंगे, जो अब कैनेडा के कोच हैं। दसानायके ने पिछले महीने ही ‘व्यक्तिगत कारणों’ को हवाला देकर इस पद से इस्तीफा दिया था। प्रभाकर ने 1984 से 1996 के बीच भारत के लिए 39 टेस्ट और 130 वनडे खेले हैं। उन्होंने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की टीमों की कोचिंग भी की है। दिल्ली ने 2008 में जब रणजी ट्रॉफी जीती थी तब प्रभाकर दिल्ली के गेंदबाजी कोच थे।

हालांकि खिलाडिय़ों और चयनकर्ताओं पर टिप्पणी करने के कारण 2011-12 सीजन से ठीक पहले उन्हें दिल्ली के कोच पद से हटा दिया गया था। इसके बाद वह 2015-16 के बीच अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच थे। कोच बनने के बाद प्रभाकर ने कहा- नेपाल में बेहतरीन क्रिकेटिंग प्रतिभाएं हैं और मैं अपनी इस भूमिका के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं नेपाल को क्रिकेट की एक महत्वपूर्ण शक्ति बनाना चाहता हूं। नेपाल वर्तमान में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में खेल रहा है और उन्होंने 15 में से आठ मुक़ाबले जीते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News