मनु भाकर आगामी वर्ल्ड कप में नहीं लेंगी हिस्सा, कोच जसपाल राणा ने दी अहम जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर अक्तूबर में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगी। भाकर के कोच जसपाल राणा के अनुसार उनके विश्व कप से बाहर रहने की संभावना है। 

22 वर्षीय पिस्टल निशानेबाज ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा दोनों में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए ओलंपिक इतिहास बनाया और एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी। 

भाकर ने खेल से तीन महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। राणा ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं है कि वह अक्टूबर में शूटिंग विश्व कप में होगी या नहीं, क्योंकि वह तीन महीने का ब्रेक ले रही है। यह एक सामान्य ब्रेक है, वह लंबे समय से प्रशिक्षण ले रही है।' 

शूटिंग विश्व कप 13 से 18 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाना है। तीन साल पहले टोक्यो खेलों की निराशा के बाद पेरिस ओलंपिक में भाकर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राणा ने कहा कि ब्रेक के बाद वह 2026 एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में शीर्ष पर पहुंचने पर ध्यान केंद्रित करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News