राष्ट्रीय चैंपियनशिप : मनु भाकर ने सीनियर और जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 06:11 PM (IST)

भोपाल : मनु भाकर ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपिनशिप में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। 17 साल की मनु ने सीनियर वर्ग के फाइनल में 241 अंक के साथ खिताब जीता जबकि जूनियर वर्ग में 243 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

युवा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मनु ने दोनों स्पर्धाओं के संयुक्त क्वालीफिकेशन में 588 अंक जुटाए थे। सीनियर वर्ग में देवांशी धामा ने रजत जबकि यशस्विनी सिंह देसवाल ने कांस्य पदक जीता। मनु और यशस्विनी पहले ही 2020 तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News