कीनिया ओपन में 65वें स्थान पर रहे मनु गंडास

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 11:49 PM (IST)

नैरोबी : भारत के मनु गंडास मैजिकल कीनिया ओपन गोल्फ प्रतियोगिता के अंतिम दौर में एक ओवर 73 का ही स्कोर बना पाए और इस तरह से संयुक्त 65वें स्थान पर रहे। गंडास ने चौथे और अंतिम दौर में तीन बर्डी बनाई, लेकिन इस बीच उन्होंने चार बोगी भी की। उनका कुल स्कोर एक अंडर 283 रहा। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा कट में जगह नहीं बना पाए थे। स्पेन के जॉर्ज कैंपिलो ने दो स्ट्रोक की बढ़त से अपना तीसरा डीपी विश्व टूर खिताब जीता। 


चिक्कारंगप्पा छठे स्थान पर रहे, ऑम्र्सबी ने जीता खिताब हुआ
तीसरे दौर के बाद चार खिलाडिय़ों के साथ संयुक्त बढ़त हासिल करने वाले भारतीय गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा अंतिम दौर में डबल बोगी से शुरुआत करने के बाद उससे उबर नहीं पाए और अंतरराष्ट्रीय सीरीज थाईलैंड में संयुक्त छठे स्थान पर रहे। चिक्कारंगप्पा ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का स्कोर किया और कुल 17 अंडर के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के वेड ऑम्र्सबी ने सडन डेथ प्लेऑफ के पहले होल में ही चोनलटिट चुएनबूनगम को हराकर खिताब जीता। भारत के अन्य खिलाडिय़ों में करणदीप कोचर (70) संयुक्त 22वें, हनी बैसोया (69) संयुक्त 34वें, वीर अहलावत (69) और गगनजीत भुल्लर (69) संयुक्त 48वें तथा ज्योति रंधावा (73) संयुक्त 72वें स्थान पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News