मार्को यानसेन के 11 विकेट, दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रन से हराया
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 08:38 PM (IST)
डरबन : तेज गेंदबाज मार्को यानसन के 11 विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को पांचवें दिन किंग्समीड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 233 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका ने जीत के लिए 516 रनों के लगभग असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 282 रन बनाए। टीम के लिए दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए।
श्रीलंका की टीम ने दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 103 रन से आगे से की और चांदीमल ने 174 गेंद की पारी में 12 चौके लगाने के साथ छठे विकेट के लिए कप्तान धनंजय डिसिल्वा (59) के साथ 95 और सातवें विकेट के लिए कुसल मेंडिस (48) के साथ 75 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका के जीत के इंतजार को लंबा किया। वह गेराल्ड गोएत्जी की गेंद पर उन्हीं को कैच देकर आउट हुए जिससे श्रीलंका ने आखिरी 4 विकेट 11 रन के अंदर गंवा दिए।
Jansen seals the game with a clean strike! 🎯
— JioCinema (@JioCinema) November 30, 2024
South Africa secures a commanding 233-run victory over Sri Lanka. 💪#SAvSL #JioCinemaSports #MarcoJansen #JioCinema & #Sports18 pic.twitter.com/CCQZu8vtbt
दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले यानसेन ने दूसरी पारी में 73 रन देकर 4 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट चटकाए थे जिससे श्रीलंका की पहली पारी मात्र 42 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 191 और दूसरी पारी में 5 विकेट पर 366 (पारी घोषित) बनाए थे।
टीम के लिए दूसरी पारी में कैगिसो रबाडा, कोएत्जी और स्पिनर केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। पिछले 7 टेस्ट में छठी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया है। श्रृंखला का दूसरा मैच 5 दिसंबर से खेला जाएगा।