दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज मार्क बाउचर ने कहा- कोरोना ने गेंदबाजों का जीवन प्रभावित किया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 08:24 PM (IST)

जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कोच माकर् बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 45 रन से जीत के बाद सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस ने बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के जीवन को ज्यादा प्रभावित किया है। 

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों के लिए अपनी फिटनेस पर काम करना आसान है और वे कई अन्य प्रकार के व्यायाम कर सकते हैं, लेकिन लगातार 20 ओवर फेंकना मुश्किल है।गेंदबाजों को खेल की स्थिति में ढलने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि उन्हें सुबह 10 ओवर फेंकने के बाद फिर दोपहर में भी 10 ओवर फेंकने पड़ सकते हैं। गेंदबाजों से केवल यह अपेक्षा नहीं की जा सकती है कि सिर्फ छह ओवर फेंकने ही होंगे और सोचेंगे कि वे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं।

आप एक गेंदबाज को सिर्फ 20 ओवर तक गेंदबाजी करने के लिए नहीं कह सकते। भले ही वह और उनके कोच रह चुके मिकी आर्थर (श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच) अब विपक्षी खेमें में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अब दोस्त नहीं हैं। मैं मिकी के साथ एक कोक साझा करूंगा और उनसे कुछ सीखूंगा। 

Raj chaurasiya