द. अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर बोले- भारत के खिलाफ मिली जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी
punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 05:27 PM (IST)

केपटाउन : लंबे समय से बदलाव के दौर से गुजर रही दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि बदलाव का दौर पहले ही पूरा हो चुका था लेकिन भारत के खिलाफ मिली जीत जैसे नतीजे की जरूरत थी ताकि टीम का आत्मविश्वास बढ़ सके। प्रशासनिक संकट, सितारा खिलाड़ियों के संन्यास और नस्लवाद के आरोपों से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट पिछले 24 महीने से जूझ रहा है।
भारत को टेस्ट श्रृंखला में 2 -1 से और वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराने के बाद बाउचर ने कहा कि हमने अपने सफर के बारे में बात की। हम 3-0 से जीतना चाहते थे। हमने काफी कठिन समय देखा है और उसके गुजरने के बाद ही अच्छे दौर की अहमियत बढ़ जाती है। हम इस नतीजे की तारीफ करते हैं लेकिन हमारे पैर जमीन पर है। यह हमारी सतत यात्रा का एक सुखद अध्याय है। हमारे पास तेम्बा बावुमा जैसा कप्तान है जिसके भीतर जीत की ललक है और यह अच्छी बात है ।
नस्लवाद के आरोपों में अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना कर रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने बतौर कोच अपने करियर में आए खराब दौर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस बात का भी जवाब नहीं दिया कि भारत पर मिली जीत क्या उनके कोचिंग करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने कहा कि मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। प्रगति अच्छी रही है और लंबे समय पहले ही हम बदलाव के दौर से उबर चुके थे लेकिन इस तरह के नतीजे की जरूरत थी। कोरोना काल में हमने कई नये प्रयोग किए और कई खिलाड़ियों को मौके दिये जिसका फल अब मिल रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया

राष्ट्रपति चुनाव: जमानत राशि का भुगतान न करने पर रद्द हो सकता है नामांकन

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित