शादी आंखें खोल देती है- Virender Sehwag की 2 साल पुरानी पोस्ट हुई वायरल

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 05:54 PM (IST)

खेल डैस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की पत्नी आरती अहलावत के साथ रिश्तों पर विभिन्न बातें अभी भी जा रही है। स्टार जोड़ा तलाक लेगा या नहीं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भी बंटे हुए हैं। इसी बीच सहवाग की दो साल पुरानी एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसकी कुछ लाइनें क्रिकेट फैंस को हैरान कर रही हैं। सहवाग ने शादी की 19वीं सालगिरह पर पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था- प्यार अंधा होता है लेकिन शादी वाकई आंखें खोलने वाली चीज है। हैप्पी एनिवर्सरी @aartisehwag, 19 साल बेमिसाल। सहवाग ने भले ही यह पोस्ट मजाक में शेयर की होगी लेकिन इसकी लाइनें अब क्रिकेट फैंस समझ रहे हैं।

 

Virender Sehwag, Sehwag Old Post, cricket news, sports, Sehwag and Aarti Ahlawat, वीरेंद्र सहवाग, सहवाग ओल्ड पोस्ट, क्रिकेट समाचार, खेल, सहवाग और आरती अहलावत


दविंदर सिंह नामक एक यूजर्स ने उक्त पोस्ट पर कमेंट किया- 28 अप्रैल 2023 के बाद इसने एक भी पिक्चर वाइफ के साथ नहीं  लगाई है। यानी यह (तलाक) लगभग पक्का है। वहीं, सतेंद्र ने लिखा- कौन कौन इमोशनल होके कंफर्म इंफोर्मेशन के लिया आया पुरानी मैमोरी देखने के लिए। कुछेक ने लिखा कि सिर्फ एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर देने से कोई डायवोर्स नहीं हो जाता। 

 


पिछली दीवाली पर दोनों के रिश्तों में दरार की खबरें क्रिकेट फैंस समझ चुके थे। सहवाग ने जो दीवाली पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की उसमें उनकी पत्नी आरती नहीं थी। उक्त पोस्ट में सहवाग के दोनों बेटे और मां ही थी। इसके बाद से लगातार आरती की अनुपस्थिति की अफवाहें उठने लगीं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह जोड़ा अलग-अलग रह रहा है, और समय के साथ उनके बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं।

 

बचपन से एक दूसरे को जानते थे सहवाग-आरती
सहवाग और आरती पहली बार बचपन में एक पारिवारिक शादी में ही मिले थे। सहवाग 7 साल के थे और आरती 5 साल की। रिश्ते में कजिन होने के बावजूद उनका रिश्ता मजबूत होता गया और अंततः प्यार में बदल गया। 21 साल की उम्र में सहवाग ने आरती को प्रपोज किया और तीन साल की डेटिंग के बाद 22 अप्रैल 2004 को शादी कर ली। दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के नई दिल्ली स्थित आवास पर उनकी शादी हुई। जोड़े के घर 2007 में आर्यवीर और 2010 में वेदांत ने जन्म लिया। आरती सहवाग के जीवन में हमेशा मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें सक्रिय देखा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News