LIVE मैच में शुभमन गिल को आया शादी का प्रपोज, वायरल हुई लड़की की तस्वीर
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 07:57 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईसीसी विश्व टैस्ट चैंपिनयशिप के फाइनल मुकाबले में भले ही पहली पारी में भारतीय ओपनर शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला हो, लेकिन उन्होंने एक महिला फैन के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली हैं। गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 890 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिसमें 3 शतक भी शामिल थे। इसके अलावा वह पिछले 2 सालों से टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेलते नजर आए, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में वह पहली पारी में मात्र 13 रन ही बना सके। गिल का भले ही बल्ला नहीं चला, लेकिनल LIVE मैच के समय स्टेडियम में मौजूदा एक लड़की ने उन्हें शादी का प्रपोज दिया।
जी हां...सोशल मीडिया पर अब एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर वायरल हुई है। तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि महिला फैन ने जो पोस्टर हाथों में पकड़ा हुआ है उसपर लिखा है-मैरी मी शुभमन। अब ये तस्वीर खूब चर्चा में बनी हुई है। हालांकि यह महिला फैन काैन आैर कहां से है, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन यह साफ दिखा कि गिल के चाहने वालों की संख्या अब कम नहीं है।
Marriage proposal for Shubman Gill#WTCFinal2023 #shubhamgill #WTCFinal #INDvsAUS pic.twitter.com/m9iwXZ6tRH
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) June 9, 2023
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 469 रनों के जवाब में भारत पहली पारी में 296 रनों पर ढेर हो गया है और ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली। भारत की शुरूआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा 15 रन और शुभमन गिल 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद चेतेश्वर पुजार ने 14 और विराट कोहली भी 14 रनों पर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा अपने शतक से चूक गए और 48 रन बनाकर चलते बने।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में होगा मंथन

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख

Chanakya Niti: इस तरह के लोगों से भगवान हमेशा रहते हैं प्रसन्न, देखें क्या आप भी हैं उनकी गिनती में