मार्टिन गुप्टिल ने पहले टी20 में खेली ताबड़तोड़ पारी, बना दिए यह बड़े रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 09:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जयपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 164 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल ने पहले टी20 मैच में 42 गेंदों पर ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मार्टिन गुप्टिल ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टी20 में अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। देखें मार्टिन गुप्टिल के रिकॉर्ड-
टी20I में ओपनर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर
23 - रोहित शर्मा
21 - मार्टिन गुप्टिल*
21 - डेविड वॉर्नर
टी20I में सर्वाधिक 30+ स्कोर
48: मार्टिन गप्टिल*
43: विराट कोहली
42: एरोन फिंच
37: बाबर आजम
37: रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों टी20I अर्द्धशतक सबसे अधिक टीमों के खिलाफ
9: मार्टिन गुप्टिल*
8: ब्रेंडन मैकुलम
7: केन विलियमसन
7: कॉलिन मुनरो