मैरी कॉम और मनप्रीत टोक्यो ओलिम्पिक उद्घाटन समारोह में उठाएंगे भारतीय ध्वज

punjabkesari.in Monday, Jul 05, 2021 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली : छह बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलिम्पिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह 23 जुलाई से टोक्यो में शुरू होने वाले ओलिम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे।भारतीय ओलिम्पिक संघ (आईओए) ने इन खेलों की आयोजन समिति को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है जबकि ओलंपिक में भारत के दो ध्वजवाहक (एक पुरुष और एक महिला) होंगे। 

Mary Kom, Manpreet singh, Indian flag, Tokyo Olympics, Opening ceremony, एमसी मैरी कॉम, मनप्रीत सिंह, Tokyo 2020

Mary Kom, Manpreet singh, Indian flag, Tokyo Olympics, Opening ceremony, एमसी मैरी कॉम, मनप्रीत सिंह, Tokyo 2020
आईओए प्रमुख नरिंदर बत्रा ने हाल ही में आगामी टोक्यो खेलों में ‘लैंगिक समानता’ को सुनिश्चित करने के लिए इस बात की जानकारी दी थी। मैरी कॉम ने भारतीय ध्वजवाहकों में से एक चुने जाने के बाद कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल होगा क्योंकि यह मेरा आखिरी ओलिम्पिक है। मेरे लिए यह भावनात्मक पल हो सकता है। उन्होने कहा- उद्घाटन समारोह के दौरान दल की अगुवाई करने का अवसर पाकर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं और मेरा चयन करने के लिए मैं खेल मंत्रालय और आईओए को धन्यवाद देती हूं। यह मेरे लिए प्रेरणा होगी। मैं पदक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने का वादा करती हूं।

Mary Kom, Manpreet singh, Indian flag, Tokyo Olympics, Opening ceremony, एमसी मैरी कॉम, मनप्रीत सिंह, Tokyo 2020

इन खेलों में भारत की तरफ से पदक के सबसे बड़े दावेदारों में से एक पहलवान बजरंग पूनिया आठ अगस्त को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे।

रियो डी जनेरियो में 2016 खेलों के उद्घाटन समारोह में देश के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ध्वजवाहक थे। कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पिछले साल कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उद्घाटन समारोह में महिला और पुरुष ध्वजवाहकों के लिए प्रावधान किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News