ट्राइब्स इंडिया की ब्रांड एंबेस्डर बनीं मैरीकॉम

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 08:30 PM (IST)

नई दिल्लीः पांच बार विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को ट्राइब्स इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने गुरूवार को यहां एक समारोह में मैरीकॉम को ट्राइब्स इंडिया का एंबेस्डर घोषित किया। 

इस अवसर पर आदिवासी उत्पादों के चार वीडियो विज्ञापन को भी प्रदर्शित किया गया जिनमें मैरीकॉम इनका प्रचार कर रही है। ट्राइम्स इंडिया भारतीय आदिवासी समाज द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री करता है। इसकी देशभर में दुकान और बिक्री केंद्र हैं। मैरीकॉम ने ट्राइम्स इंडिया से जुडऩे पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि वह खुद आदिवासी समाज से हैं और उनके ब्रांड एंबेस्डर बनने से आदिवासी लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में बदलाव आएगा। 

मैरीकॉम राज्यसभा सदस्य भी हैं। जुएल कहा कि मैरीकॉम आदिवासी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। उनकी छवि से आदिवासी उत्पादों के बाजार में इजाफा होगा। इस संबंध में‘पंच तंत्र’संग्रह को भी जारी किया गया जो दिवाली समेत आने वाले सभी त्योहारों से संबंधित हैं। 
 

Rahul