मैच रैफरी मनु नय्यर ने मां के निधन के बाद आईपीएल का जैविक रूप से सुरक्षित माहौल छोड़ा

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली : मैच रैफरी मनु नय्यर अपनी मां के निधन के बाद अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए। नय्यर ने आखिरी बार मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले में मैच रैफरी की भूमिका निभाई थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को बेंगलोर की टीम ने एक रन से जीता था। 

नय्यर के करीबी आईपीएल सूत्र ने बताया कि यह कल रात हुआ और वह सुबह नहीं उठीं। मनु जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए हैं और आज दिल्ली में हैं। हमें नहीं पता कि वह दोबारा जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ेंगे या नहीं।दिल्ली के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी नय्यर ने आईपीएल के मुंबई चरण के मैचों में अधिकारी की भूमिका निभाई थी और फिर उन्हें अहमदाबाद चरण में यह भूमिका सौंपी गई। पता चला है कि वह अपने परिवार से जुड़ने के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। नय्यर की मां के निधन के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है। 
 

Content Writer

Raj chaurasiya