IPL फैंस को बड़ा झटका, कावेरी विवाद के चलते चेन्नई में नहीं होंगे मैच

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 06:48 PM (IST)

नई दिल्लीः चेन्नई फैंस के लिए बड़ा झटका लगा है। खबर सामने आई है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर कोई भी मैच नहीं खेल पाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कावेरी विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते चेन्‍नई में होने वाले आईपीएल मैचों को किसी दूसरे स्‍थान पर शिफ्ट करने का फैसला किया है। 

कावेरी विराद को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिस वक्त राज्य के किसान बहुत सी समस्याओं का सामना कर रहे हैं उस वक्त राज्य में आईपीएल का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। कावेरी जल विवाद को लेकर लोगों में गुस्सा है, इसलिए ऐसे समय पर इस खेल का आयोजन करना सही नहीं है। 10 अप्रैल को जब कोलकाता-चेन्नई के बीच मैच खेला गया था तो उस दाैरान भी किसी एक शख्स ने मैच का विरोध करते हुए खिलाड़ियों पर जूता फैंका था। प्रदर्शन के दौरान सीएसके के मशहूर खिलाड़ी और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के ऊपर जूता भी फेंका गया था। मैदान के बाहर भी लोगों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा था आैर खूब नारेबाजी की थी। 

विशाखापत्तनम में हो सकता है मैच
कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक स्थिति संवेदनशील है। आईपीएल सूत्रों के मुताबिक चार शहरों में विशाखापत्तनम सबसे आगे चल रहा है। बाकी तीनों शहरों में तिरूवनंतपुरम , पुणे और राजकोट शामिल हैं। सीओए के प्रमुख विनोद राय ने इस बात की पुष्टि की कि, मौजूदा स्थिति के कारण बीसीसीआई को विकल्प तलाशने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘हम आईपीएल मैच चेन्नई से बाहर कराने पर विचार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने चार वैकल्पिक आयोजन स्थल तैयार रखे हैं। वे विशाखापत्तनम, तिरूवनंतपुरम, पुणे और राजकोट हैं। सीएसके इन जगहों पर अपने मैच खेल सकता है।’’

पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राय ने कहा, ‘‘हमें राज्य की मौजूदा राजनीतिक एवं सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखना होगा। लेकिन हमने सीएसके फ्रेंचाइजी से मौजूदा स्थिति का आकलन करने और इस संबंध में अंतिम फैसला लेने को कहा है। यह सीएसके का फैसला होगा।’’

Rahul