मैथ्यूज का दोहरा शतक, श्रीलंका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 11:25 AM (IST)

 

हरारे: तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका ने पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन गुरुवार को जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने जिंबाब्वे के 14 रन के लक्ष्य को तीसरे ओवर में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 10 जबकि ओशादा फर्नांडो चार रन बनाकर नाबाद रहे।

पहली पारी में 157 रन से पिछड़ने वाली जिंबाब्वे की टीम दूसरी पारी में लकमल (27 रन पर चार विकेट), लाहिरू कुमारा (32 रन पर तीन विकेट) और लसिथ एंबुलदेनिया (74 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 170 रन पर आउट हो गई। जिंबाब्वे की ओर से दूसरी पारी में कप्तान सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि ब्रैंडन टेलर ने 38 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा रेगिस चकाबवा (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दूसरा टेस्ट 27 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News