ग्लेन मैक्सवेल का जादू चला, 7 छक्के लगाकर दिलाई टीम को जीत, बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्ली : बिग बैश लीग के तहत मेलबर्न के मैदान पर मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ हुए मैच में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम एक समय 54 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। तभी मैक्सवेल क्रीज पर आए और महज 45 गेंदों में एक चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स

इससे पहले मेलबर्न रेनगेड्स ने पहले बल्लेबाजी की थी। उनकी शुरुआत अच्छी रही थी। शॉन मार्श ने 43 गेंदों में सात चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 तो मार्कस हेरिस ने 32 गेंदों में तीन चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। इसके बाद वैबस्टर ने 25 तो टॉप कूपर ने 15 रन बनाकर टीम का स्कोर 168 रन तक पहुंचा दिया। 

जवाब में खेलने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत खराब रही थी। ओपनर मार्केस स्टोइनियस शून्य पर आऊट हो गए। वहीं, बेन डक भी 14 ही रन बनाए। इस दौरान हिल्टन कार्टराइट ने 21 गेंदों में 35 तो निक लार्किन ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए। लेकिन इस दौरान मैक्सवेल मेला लूटकर ले गए। उन्होंने तेजतर्रार 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

ग्लेन मैक्सवेल बीबीएल में चल रहे शानदार फॉर्म में

ग्लैन मैक्सवेल बीबीएल में इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अपने 8 मैचों में 311 रन बना चुके हैं। खास बात यह है कि वह इस दौरान चार बार नाबाद भी लौटे। इस दौरान मैक्सवेल की स्ट्राइक रेट 130 से भी ऊपर रही है। 

ग्लेन मैक्सवेल ट्वंटी-20 क्रिकेट में 300 छक्के

मैक्सवेल ने मैच के दौरान सात छक्के लगाए इसके साथ ही ट्वंटी-20 क्रिकेट में उन्होंने 300 से ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बना दिया। मैक्सवेल अब 259 मैचों में 5900 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 476 चौके और 306 छक्के निकले हैं।

Jasmeet