मयंक अग्रवाल को मिली अस्पताल से छुट्टी, नहीं खेल पाएंगे आगामी मुकाबला, यह बना है नया कप्तान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 08:03 PM (IST)
अगरतला : तबीयत बिगड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए कर्नाटका क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को बुधवार की शाम डिस्चार्ज कर दिया गया। मयंक अब बेंगलुरु जाएंगे, उन्हें दर्द कम करने की दवाई दी गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मयंक एमबीबी हवाईअड्डे से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। बेंगलुरू में उन्हें फिर से अस्पताल में जांच करवानी होगी। इससे पहले मयंक ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालकर लिखा कि वह अच्छा महसूस कर रहे है और ठीक होकर वापसी करेंगे। प्रार्थना करने वाले प्रियजनों और समर्थकों का धन्यवाद। बता दें कि मंगलवार शाम अग्रवाल जब अगरतला से दिल्ली के रास्ते सूरत के लिए उड़ान भर चुके थे तरे विमान में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
अग्रवाल ने इंडिगो के विमान में बैठने के बाद पानी समझकर एक बोतल से तरल पदार्थ पी लिया था। इसके बाद उन्हें पेट में दर्द महसूस हुआ। उन्होंने मुंह और गले में जलन की शिकायत की। उन्हें विमान में उल्टी भी हुई, जिसके बाद उन्हें अगरतला के आईएलएस अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शुक्रवार को सूरत में कर्नाटका को रेलवेज के खिलाफ खेलना है। हालांकि कर्नाटका के शेष टीम को सूरत के लिए रवाना कर दिया गया। अग्रवाल की अनुपस्थिति में निकिन जॉस कर्नाटका की कप्तानी करेंगे।
I am feeling better now.
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) January 31, 2024
Gearing to comeback 💪🏽
Thank you for prayers, love and support, everyone! 🫶 pic.twitter.com/C0HVPPPGnK
आईएलएस अस्पताल ने अग्रवाल के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अभी उनकी हालत स्थिर है और वह चिकित्सीय निगरानी में हैं। अस्पताल ने बताया कि अग्रवाल को मुंह में जलन हो रही थी और उन्हें होठों पर सूजन का अनुभव हो रहा था। वह अगले 24 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। कर्नाटका क्रिकेट एसोसिएशन इस समय त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन और अग्रवाल का इलाज कर रहे चिकित्सकों के संपर्क है। अभी उनकी और जांच की जाएगी, जिसके बाद उनके बेंगलुरु लौटकर आगे के इलाज के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
इंडिगो ने मेडिकल एमरजेंसी के चलते अगरतला से दिल्ली जा रहे उसके एक विमान को वापस अगरतला लौटने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल एमरजेंसी के चलते अगरतला से दिल्ली के लिए संचालित होने वाले इंडिगो विमान 6ई 5177 को वापस अगरतला लौटना पड़ा। यात्री को विमान से उतारा गया और उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल ले जाया गया। विमान ने 4 बजकर 20 मिनट पर दोबारा अपने गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भरी।