IND vs NZ: पहले टेस्ट में मयंक और पृथ्वी शॉ करेंगे ओपनिंग, कप्तान कोहली ने दिए संकेत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 02:51 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सीधे तौर पर संकेत दिए है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरूवात मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शाॅ से होगी। 


दरअसल, टीम की ओपनिंग जोड़ी पर बात करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, 'पृथ्वी शॉ एक बहुत की प्रतिभावान खिलाड़ी है, उसके पास अपना खुद का गेम है और हम उसी चीज को फॉलो करना चाहता हैं जिस तरह से वह खेलता है। मैं सोचता हूं कि मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में जो प्रदर्शन किया था, उम्मीद है कि पृथ्वी न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करेगा और मयंक अपनी फॉर्म को जारी रखेंगे।'


कोहली ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि आप पृथ्वी शॉ को कम अनुभवी बोल सकता हैं, लेकिन मयंक अग्रवाल को हम अनुभवी कहेंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले साल काफी रन बनाए हैं। इसलिए, हम समझते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में उनका गेम कैसा है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में आप कुछ अतिरिक्त करने की सोचते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको अनुशासन दिखाना होता है।' 

अभ्यास मैच में अग्रवाल का चला बल्ला....

वहीं, मयंक अग्रवाल ने रविवार को यहां भारत के न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ ड्राॅ हुए अभ्यास मैच में अपने जन्मदिन के मौके पर रन जुटाए जबकि ऋषभ पंत ने सतर्क होकर आक्रामकता से बल्लेबाजी की। मैच लंच के एक घंटे बाद समाप्त कर दिया गया, जब तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में महज 48 ओवर खेलकर चार विकेट पर 252 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद से ही अग्रवाल का खराब दौर चल रहा था, लेकिन यहां वह 99 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 81 रन बनाकर रिटायर हुए।

neel