कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपए देगा MCA

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 04:30 PM (IST)

मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने गुरुवार को कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपए देने का फैसला किया। एमसीए सचिव संजय नाइक ने कहा कि क्रिकेट संघ के शीर्ष परिषद की गुरूवार को बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष और सचिव को दान की राशि का निर्धारण करने का अधिकार सौंपा दिया। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले

नाइक ने कहा, ‘हमने 50 लाख रुपए दान करने का फैसला किया है।' एमसीए परिषद के एक सदस्य ने कहा कि यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अगर जरूर पड़ती है तो एमसीए दक्षिण मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम सहित अपने स्टेडियमों को सरकार को सौंपने के लिए तैयार है ताकि वहां लोगों को पृथक रखा जा सके। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में है। वहां गुरुवार दोपहर तक इस बीमारी के 124 मामले पाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News