MCG का बड़ा बयान, कहा- कोरोना वायरस से संक्रमित था महिला T20 WC फाइनल मैच

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 11:52 AM (IST)

मेलबर्न: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) ने गुरुवार को कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां आठ मार्च को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एमसीजी ने हालांकि जोर देते हुए कहा कि इस व्यक्ति के अन्य लोगों को संक्रमित करने का खतरा बेहद कम है।


दरअसल, आस्ट्रेलिया ने फाइनल 85 रन से जीतकर पांचवीं बार टी20 महिला विश्व कप अपने नाम किया। एमसीजी प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा, ‘रविवार आठ मार्च को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति अब कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।'  उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य एवं जन सेवा विभाग ने व्यक्ति के उपचार की सलाह दी है और इससे आसपास की जनता और स्टाफ के बीच कोविड-19 के फैलने को कम जोखिम के रूप में वर्गीकृत किया है। यह व्यक्ति एमसीजी के सेक्शन ए42 में नार्दर्न स्टैंड के लेवल 2 पर बैठा था।' स्वास्थ्य एवं जन सेवा विभाग ने सलाह दी है कि एन42 में बैठे लोग अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रखें और साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दें। साथ ही कहा गया है कि खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर डाक्टर से सलाह लें। 

neel