जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में हारे मेदवेदेव

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 11:47 AM (IST)

जिनेवा : चोट से उबरकर छह महीने बाद वापसी कर रहे दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को जिनेवा ओपन टेनिस के दूसरे दौर में रिचर्ड गास्केत ने 6.2, 7.6 से हराया। पिछले महीने हर्निया का आपरेशन कराने वाले मेदवेदेव को फ्रांस के गास्केत के खिलाफ काफी दिक्कतें आई। 

अब गास्केत का सामना क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के कामिल माशजाक से होगा जिन्होंने क्वालीफायर मार्को सेशिनातो को 6.2, 6.3 से मात दी। सेशिनातो ने दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता डोमिनिक थीम को हराया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News