मेदवेदेव मैक्सिको ओपन के क्वार्टर फाइनल में, शीर्ष रैंकिंग के करीब पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 12:44 PM (IST)

अकापुल्को (मेक्सिको) : डेनियल मेदवेदेव ने पाब्लो एंडुजर पर 6-1, 6-2 की शानदार जीत से मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने की तरफ भी मजबूत कदम बढ़ाए। 

अकापुल्को में खिताब जीतने पर 26 वर्षीय मेदवेदेव विश्व रैकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएंगे जिस पर अभी नोवाक जोकोविच काबिज हैं। रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव का अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज या योशिहितो निशियोका से होगा। 

इस बीच मौजूदा चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेव को युगल मैच गंवाने के बाद गुस्से में अपना रैकेंट अंपायर की कुर्सी पर मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। मेदवेदेव ने पिछले साल सितंबर में यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था लेकिन वह आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हार गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News