BAN vs WI : मेहंदी हसन का शतक, बांगलादेश ने पहली पारी में बनाए 430 रन

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 02:07 PM (IST)

नई दिल्ली : चट्टोग्राम के मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांगलादेश ने मेहंदी हसन के शतक की बदौलत पहली पारी में 430 रन बना लिए हैं। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हसन ने लिटन दास, तैजुल इस्लाम और नैय्यम हसन के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर अपनी टीम को 400 से पार लगा दिया। मेहंदी जब क्रीज पर आए थे तो बांगलादेश के 248 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। उन्होंने शतक बनाया और टीम के स्कोर को 430 तक ले गए।

बांगलादेश ने पहले दिन शादमान इस्लाम, रहीम और शाकिब अल हसन की सधी हुई पारियों की बदौलत 245 रन बनाए थे। टेस्ट के दूसरे दिन सुबह बांगलादेश का पहले ही ओवरों में झटका लग गया जब लिटन दास 38 रन पर आऊट हो गए। इसके बाद शाकिब और मेहंदी ने पारी को आगे बढ़ाया।  मेहंदी ने 168 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 103 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से वैरीकेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 48 ओवरों में 133 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, रहकीम कोर्नवेल 42 ओवरों में 114 रन देकर दो विकेट निकालने में सफल रहे। केमर रोच और शेनन ग्रेबियल को 1-1 विकेट मिला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News