टेस्ट में T-20 की तरह पिटे बांगलादेश के मेहंदी हसन, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 02:40 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : हैमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दौरान बांगलादेश के स्पिन गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, बांगलादेश को पहली पारी में 234 रन पर सिमेटने वाली न्यूजीलैंड की टीम जब खुद बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उन्होंने दो दिन में ही 715 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इस दौरान स्पिनर मेहंदी की बुरी तरह पिटाई हुई। महज 49 ओवर फेंकने वाले मेहंदी ने 2 विकेट लेने के लिए 246 रन दे दिए। इस दौरान उनकी इकोनमी 5.06 रही। यह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 200 से ज्यादा रन देने वालों की सूची में छठा सबसे खराब प्रदर्शन है। 

एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

एलओ फ्लीटवुड (ऑस्ट्रेलिया) ओवर 87, रन 298, इकोनमी 3.42
आरके चौहान (भारत) ओवर 78, रन 276, इकोनमी 3.53
ओसी स्कॉट (वैस्टइंडीज) ओवर 80.2, रन 266, इकोनमी 3.31
खान मोहम्मद (पाकिस्तान) ओवर 54.0, रन 259, इकोनमी 4.79
फजल मोहम्मद (पाकिस्तान) ओवर 85.2, रन 247, इकोनमी 2.89
मेहंदी हसन (बांगलादेश) ओवर 49.0, रन 246, इकोनमी 5.02

200 रनों तक की सबसे खराब इकोनमी

5.68 - कपिल देव (भारत) ओवर 38.3, रन 220, विकेट 7
5.10 - ओएसी बैंक्स (वैस्टइंडीज) ओवर 40.0, रन 204, विकेट 3
5.08 - ब्रैट ली (ऑस्ट्रेलिया) ओवर 39.3, रन 200, विकेट 4
5.04 - यासिर शाह (पाकिस्तान) ओवर 41.0, रन 207, विकेट 3
5.02 - मेहंदी हसन (बांगलादेश) ओवर 49.0, रन 246, विकेट 2

Jasmeet