मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर – कार्लसन के सामने वापसी की चुनौती

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 10:27 PM (IST)

टोन्स्बेर्ग ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल की घोषणा हो गयी है और 13 मार्च से 21 मार्च तक इसे टोर्नामेंट को एक बार फिर ऑनलाइन खेला जाएगा । प्रतियोगिता की कुल पुरुष्कार राशि 1,50,000 अमेरिकन डॉलर रखी गयी है । प्रतियोगिता मे एक बार फिर कुल 16 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिनमे से राउंड रॉबिन लीग चरण के बाद कुल 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बना सकेंगे , खैर सबकी नजरे रहेंगी नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर जो आश्चर्यजनक तौर पर पहले चार टूर्नामेंट मे एक भी नहीं जीत सके है । कार्लसन के अलावा अन्य खिलाड़ियों मे रूस के इयान नेपोंनियची,सेरगी कार्याकिन और डेनियल डुबोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और वान जॉर्डन फॉरेस्ट ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,लेवोन अरोनियन और वेसली सो , अजरबैजान के ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,फ्रांस के मकसीम लागरेव , स्पेन के डेविड अंटोन ,अर्जेन्टीना के अलोन पीचोट और स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस खेलते नजर आएंगे , खेल का फॉर्मेट एक बार फिर रैपिड होगा  और शुरुआती तीन दिन हर रोज 5 राउंड होंगे।  

Content Writer

Niklesh Jain