मैनचेस्टर सिटी के मेंडी ने कोरोना वायरस से जुड़े नियम तोड़े

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 07:20 PM (IST)

लंदन : मैनचेस्टर यूनाईटेड ने रविवार को निराशा जताई कि डिफेंडर बेंजामिन मेंडी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घर में अपने मित्रों की मेजबानी करके इंग्लैंड के कोरोना वायरस से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया। मेंडी से जुड़ा यह खुलासा उस समय हुआ है जब मैनचेस्टर सिटी की टीम क्लब में कोरोना वायरस मामलों से जूझ रही है। इसके कारण सोमवार को एवर्टन के खिलाफ होने वाला उसका इंग्लिश प्रीमियर लीग मुकाबला स्थगित करना पड़ा और कम से कम पांच खिलाड़ी पृथकवास में चले गए। मेंडी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इस खिलाड़ी ने एक रसोइये और दो अन्य लोगों को अपने घर में आने की स्वीकृति दी। मेंडी उत्तरी इंग्लैंड के जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां लोगों के एक दूसरे के घर जाने पर प्रतिबंध है। मेंडी के प्रतिनिधि ने हालांकि फ्रांस के इस खिलाड़ी की ओर से माफी मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News