अमेरिका लीग में फुटबॉल को नए तरीके से जीना चहाता हूँ : मेसी
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:46 AM (IST)
मियामी : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पिछले कुछ समय से चल रही अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए बुधवार को खुलासा किया कि वह इंटर मियामी की तरफ से अमेरिका के मेजर लीग सॉकर में खेलेंगे। मेसी का हाल में पेरिस सेंट जर्मेन से अनुबंध समाप्त हुआ था और उनके सऊदी अरब के किसी क्लब से जुड़ने की अटकलबाजी लगाई जा रही थी। मेसी मियामी से जुड़ने वाले दुनिया के दूसरे स्टार फुटबॉलर होंगे। उनसे पहले इंग्लैंड के डेविड बैकहम भी अमेरिका के इस क्लब की तरफ से खेल चुके हैं।
मेसी ने कहा,‘‘ विश्व कप जीतने और बार्सिलोना में वापसी नहीं कर पाने के बाद अब मेरी बारी है कि मैं अमेरिकी लीग में खेल कर फुटबॉल को एक नए तरीके से जी सकूं।''