मेस्सी ने फ्रेंच लीग में पेरिस सेंट जर्मेन के लिए दागा पहला गोल

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 12:51 PM (IST)

पेरिस : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने फ्रेंच लीग में पेरिस सेंट जर्मेन के लिए पहला गोल दागा जबकि किलियान एमबापे ने अपने करियर का सबसे तेज गोल करने की उपलब्धि हासिल की जिससे क्लब ने नानतेस पर 3-1 से जीत दर्ज की। 

मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की जीत में एमबापे के पास से 87वें मिनट में गोल किया। इन गर्मियों में बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़े मेस्सी अपनी नयी टीम के लिये चैम्पियंस लीग में तीन गोल कर चुके हैं लेकिन लीग 1 में पिछले पांच मुकाबलों में वह गोल नहीं कर पाए थे। 

नौ बार की चैम्पियन पीएसजी ने रेनेस पर 12 अंक की बढ़त बना ली है जो मोंटपेलियर पर 2-0 की आसन जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News