मेसी ने गोल्डन बूट ट्रॉफी हासिल करने के बाद दो गोल दागे
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 01:35 PM (IST)
फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका) : स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने मेजर सॉकर लीग (MLS) में सर्वाधिक गोल करने के लिए गोल्डन बूट ट्रॉफी हासिल करने के बाद भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
अर्जेंटीना के इस दिग्गज स्ट्राइकर ने दो गोल किए जिससे उनकी टीम इंटर मियामी में नैशविले एससी पर 3-1 से जीत के साथ मेजर लीग सॉकर प्लेऑफ में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की।
मेसी ने पहले हाफ में डाइविंग हेडर के साथ स्कोरिंग की शुरुआत की और फिर 96वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। इंटर मियामी ने गुरुवार को मेसी का तीन साल का अनुबंध बढ़ाने की घोषणा की थी।

