#MeToo: जौहरी मामले में जांच पैनल की मदद करने को तैयार हैं कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जिन्होंने स्वतंत्र जांच पैनल को सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीडऩ के मामले में मदद की पेशकश की है। तीन सदस्यीय जांच पैनल ने जौहरी मामले में जांच में उनकी मदद करने के इच्छुक लोगों के लिए नौ नवंबर की समयसीमा तय की थी। पैनल ने इस संबंध में उन्हें ईमेल करने को कहा था। 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर एक अखबार से कहा, ‘हां, अनिरूद्ध ने शुक्रवार की रात पैनल को ईमेल करके जांच में मदद करने की पेशकश की है। वह पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जो खुलकर सामने आए हैं और समिति को मेल किया है।’ बीसीसीआई कोषाध्यक्ष का जांच में मदद की पेशकश को बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘इससे पहले समिति ने आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा को सम्मन नहीं भेजा जो कि पैनल के सामने उपस्थित होना चाहते हैं क्योंकि वे उनके अधिकार क्षेत्र को लेकर सुनिश्चित नहीं थे। अब एक वर्तमान पदाधिकारी ने आगे आकर ईमेल किया है।’ इस मामले में चौधरी की टिप्पणी नहीं ली जा सकी। जौहरी जांच पूरी होने तक अवकाश पर हैं।      

Rahul