FIFA कप पर इनरवीयर रिलीज कर विवादों में फंसी मैक्सिको की कंपनी

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 07:17 PM (IST)

जालन्धर : मैक्सिको की एक कंपनी फीफा विश्व कप के मद्देनजर एक इनरवीयर रिलीज करने को लेकर विवादों में आ गई है। दरअसल कंपनी ने जो इनरवीयर बनाया है उसमें एक चिप लगाई गई है। इससे जब भी फुटबॉल मैच में गोल होगा यह कंपन पैदा करेगी। कंपनी ने इसके प्रमोशन के लिए एक वीडियो भी लॉन्च की जिसका हर तरफ विरोध हो रहा है। सोशल साइट्स पर कइयों ने इसे महिला विरोधी बताया है।

कंपनी का कहना है कि हर विश्व कप के दौरान महिलाओं के लिए कई चुनौतियां सामने आती हैं। पति विश्व कप में खो जाते हैं ऐसे में वह अकेली रह जाती हैं। ऐसे में फुटबॉल में खोए पति को रिझाने के लिए यह प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है। यह एक खास तरह का प्रोडक्ट है। ऐसे में इसकी कीमत 999 डॉलर रखी गई है।

Punjab Kesari