MI Emirates ने शुरू की प्रैक्टिस, दिग्गज क्रिकेटरों ने दिखाए जलवे
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 11:22 PM (IST)

अबू धाबी : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई एमिरेट्स ने शुक्रवार को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला प्रशिक्षण सत्र शुरू किया, जो कि 13 जनवरी से शुरू हो रहे पहले आईएलटी20 सीजन से पहले होगा।
पहले प्रशिक्षण सत्र में इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), मुहम्मद वसीम (यूएई), वृति अरविंद (यूएई), क्रेग ओवरटन (इंग्लैंड), विल स्मीड (इंग्लैंड), समित पटेल (इंग्लैंड), बास डी लीडे (नीदरलैंड्स), जॉर्डन थॉम्पसन (इंग्लैंड) जैसे खिलाड़ी ), बासिल हमीद (यूएई), जहूर खान (यूएई), मैककेनी क्लार्क (वेस्टइंडीज), डैनियल मूसली (इंग्लैंड), टॉमस लैमोनबी (इंग्लैंड), नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान), ब्रैडली व्हील (स्कॉटलैंड) ने भाग लिया।
बता दें कि एमआई अमीरात जिनके पास ट्रेंट बोल्ट, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन जैसे सितारे भी हैं, 14 जनवरी को आईएलटी 20 के उद्घाटनी मैच में शारजाह वारियर्स के खिलाफ उतरेंगे।
Coming 🔜 in blue & gold ⚡️#MIEmirates #OneFamily pic.twitter.com/5umphhHl0S
— MI Emirates (@MIEmirates) January 6, 2023
टीम के मुख्य कोच शेन बॉन्ड ने कहा कि मैं एमआई अमीरात का नेतृत्व करने के लिए विशेष महसूस कर रहा हूं। हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाडिय़ों का मिश्रण है। हमारा ध्यान कठिन प्रशिक्षण पर होगा। खिलाडिय़ों की ऊर्जा प्रभावशाली है और हमारा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।
🎩: "Can you rock and roll that for me please?"
— MI Emirates (@MIEmirates) January 6, 2023
What’s your verdict? Hit or no hit? 🤔 #MIEmirates #OneFamily pic.twitter.com/D0dxBhBWcF
बॉन्ड के अलावा, पार्थिव पटेल (बल्लेबाजी कोच), आर विनय कुमार (गेंदबाजी कोच) और जेम्स फ्रैंकलिन (क्षेत्ररक्षण कोच) आईएलटी20 में एम.आई. अमीरात के लिए सहायक स्टाफ में हैं। 34 मैचों वाली छह टीमों की आईएलटी20 का फाइनल 12 फरवरी को होना है।
It was all action on the 1st day of training in Abu Dhabi 💥#MIEmirates #OneFamily pic.twitter.com/Cjhc539z9w
— MI Emirates (@MIEmirates) January 6, 2023
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा

पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाई जाती है ईद-ए-मिलाद, जानिए त्योहार की खासियत