MI vs RR : ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए 3 गोल्डन डक विकेट, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 12:00 AM (IST)

खेल डैस्क : वानखेड़े के मैदान पर कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर से अपना जादू चलाने में कामयाब रहे। राजस्थान ने जब मुंबई को टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था ट्रेंट बोल्ट ने चार गेंदों में मुंबई के तीन विकेट लेकर अपनी टीम को लीडिंग पोजीशन दे दी। बोल्ट की गेंदबाजी की खासियत यह रही कि उन्होंने रोहित शर्मा, नमन धीर और देवाल्ड ब्रेविस तीनों को पहली ही गेंद पर आऊट (गोल्डन विकेट) किया। वह ऐसा करने वाले आईपीएल के संभवत: पहले प्लेयर हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण मुंबई पहले खेलते हुए 125 रन ही बना पाई थी। जवाब में राजस्थान ने रियान पराग के अर्धशतक की बदौलत जीत हासिल कर ली। 

 


ट्रेंट बोल्ट को 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। उन्होंने मैच के बाद शुरूआती ओवरों में विकेट निकालने के राज पर बात करते हुए कहा कि इस प्रारूप में कभी कोई निश्चितता नहीं है, लेकिन अपनी भूमिका निभाने और नई गेंद से विकेट लेने से खुश हूं। हमने टॉस जीता, हमने जो कहा वह किया, कुछ विकेट हासिल किए और बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। यह हमारे काम आया।

 

 

वहीं, रोहित शर्मा के विकेट पर बोल्ट ने कहा कि मैंने उनके खिलाफ काफी खेला है और यह उनके खिलाफ कुछ अलग करने के बारे में है। यह हमेशा इस तरह से काम नहीं करता, लेकिन जब ऐसा होता है तो ख़ुशी होती है। नांद्रे एक महान खोज हैं, वह अपना दिल अपने सीने पर रखते हैं जैसा कि बहुत सारे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज करते हैं। सैंडी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, हालांकि वह आज चूक गया। ऐश और चहल भी हमेशा योगदान देते हैं। मुझे इस गेंदबाजी इकाई का हिस्सा बनकर अच्छा लगा।

 

 

 

मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान पर ही हार झेलनी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई ने पहले खेलते हुए महज 125 रन ही बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाकर अपनी टीम को 15.3 ओवर में ही जीत दिला दी। राजस्थान के लिए यह सीजन की तीसरी जीत थी और वह इसी के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। मुंबई आखिरी स्थान पर कायम है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल


 

Content Writer

Jasmeet