MI vs SRH : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन पर डालें नजर

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 12:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियल लीग (आईपीएल) का 9वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। सनराइजर्स के लिए ये मैच काफी मायने रखता है क्योंकि डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। 

हेड टू हेड 

कुल मैच 16 
मुंबई - 8 जीते
सनराइजर्स - 8 जीते 

आखिरी पांच मैच

दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने तीन मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स ने दो मैचों में जीत दर्ज की है।  

आखिरी मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया था जिसमें सनराइजर्स ने मुंबई को 10 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे जिसके जवाब में डेविड वार्नर (81) और रिद्धिमान साहा (58) ने बिना विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया था। 

पिच रिपोर्ट

इस पिच पर पिछले 2 मैचों में एक बार फिर साबित हुए कि बल्लेबाजों को यहां रनों के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी। चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करने के बजाय पीछा करना ज्यादा मुश्किल प्रतीत हो रहा था। 

ये भी पढ़ें : 

मनीष द्वारा पिछले 4 सत्रों में 10 50+ स्कोर में से 8 में सनराइजर्स की हार हुई है।

मनीष पांडे ने पिछले चार सत्रों (2018 से) में 14 बार 30+ गेंदों का सामना किया, सनराइजर्स ने उनमें से 11 मैच गंवाए।

हार्दिक पांड्या ने सनराइजर्स के खिलाफ 8 पारियों में 80.91 की स्ट्राइक रेट से केवल 89 रन बनाए हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News