MI vs SRH : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 12:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 65वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। मुंबई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि सनराइजर्स की पांच हार के बाद अब प्लेऑफ की राह आसान नहीं है। सनराइजर्स को इस मैच को बड़े अंतर से जीतने के साथ ही उससे उपर अन्य टीमों के करारी हार की कामना भी करनी होगी। 

प्वाइंट टेबल 

मुंबई ने 12 में से तीन मैच जीते हैं और छह अंक के साथ प्वाइंट टेबल में अंतिम 10वें स्थान पर है। 
सनराइजर्स ने भी 12 मैच खेले हैं लेकिन पांच जीत के साथ 10 अंक सहित तालिका में 8वें स्थान पर है। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 18 
मुंबई - 10 जीते 
हैदराबाद - 8 जीते 

पिच रिपोर्ट 

पीछा करने वाली टीमों ने वानखेड़े स्टेडियम में पिछले आठ मैचों में से छह में जीत हासिल की है, जिसमें दोनों टीमों ने दिन के खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है।  टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर अच्छा स्कोर करने की कोशिश कर सकती है। गेंदबाजों ने पिछले कुछ मैचों में वानखेड़े में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और इस खेल में भी ऐसा ही हो सकता है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कुछ मौके लेने होंगे। 

मौसम 

तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है, जिसमें उमस स्तर 79 प्रतिशत तक हो सकता है। 

ये भी जानें 

रोहित ने इस कैलेंडर वर्ष में टी20 में लगातार दो पारियों में 30+ का स्कोर बनाया है और 50+ का स्कोर नहीं बनाया है। 
सनराइजर्स ने इस सीजन में स्पिन के सबसे कम ओवरों का इस्तेमाल किया है। 
मुंबई और हैदराबाद केवल तीन टीमों में से दो हैं जो पूरे सीजन में एक ही ओपनिंग जोड़ी का उपयोग करती हैं। 
अभिषेक शर्मा को छोड़कर इस सीजन में किसी भी टीम का औसत 30 से ऊपर या 130 से अधिक पर स्ट्राइक नहीं है। 

संभावित प्लेइंग 11 

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ 

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन 

Content Writer

Sanjeev