मियांदाद का दावा, पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के पीछे विदेशी कोचों का हाथ

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 04:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को मुसीबत की कगार पर लाने के लिए जावेद मियांदाद ने विदेशी कोचों को दोषी ठहराया है और साथ ही साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा इनकी नियुक्ति किए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया हैं कि, "इन विदेशी कोचों और सहयोगी स्टाफ ने पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुँचाया है और इसे इस स्तर तक पहुँचाया है इसलिए अब स्थानीय खिलाड़ियों से सलाह लेने का क्या मतलब है।

उन्होंने कहा कि जब बोर्ड को खुद लगता है कि विदेशी कोच पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा समाधान हैं, तो अब वह हमें सुझाव देने के लिए क्यों बुलाना चाहते हैं। बोर्ड में आंतरिक राजनीति और परिवारवाद बहुत ज्यादा है इसीलिए पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए उचित योजनाएं नहीं मिल रही। मियांदाद ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट के ढांचे में तत्काल सुधार नहीं किए गए तो स्थिति और खराब हो जाएगी। इसका परिणाम ये होगा कि हम और अधिक खराब प्रदर्शन देखेंगे।  

Sanjeev