माइकल स्टार्क के 350 टेस्ट विकेट पूरे, ऑस्ट्रेलिया के टॉप 5 गेंदबाजों में मारी एंट्री

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 04:40 PM (IST)

ब्रिसबेन : मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट लिए और वह टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के 5वें गेंदबाज बन गए। 33 वर्ष के स्टार्क ने एलिक अथानाजे (8) को विकेट के पीछे एलेक्स कारे के हाथों लपकवाकर यह आंकड़ा छुआ। उन्होंने टी चंद्रपॉल (21) को भी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया था। स्टार्क ने जस्टिन ग्रीव्स (6) के रूप में 351वां विकेट लिया। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले 27वें गेंदबाज बन गए।

 

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
708 शेन वॉर्न
563 ग्लेन मैकग्रा
512 नाथन लियोन
355 डेनिस लिली
351 माइकल स्टार्क

 


इंगलैंड के खिलाफ ली हैं सबसे ज्यादा विकेट
97 बनाम इंगलैंड
58 बनाम इंडिया
32 बनाम न्यूजीलैंड
54 बनाम पाकिस्तान
42 बनाम साऊथ अफ्रीका
51 बनाम श्रीलंका
27 बनाम विंडीज (351 विकेट तक)

 

 

केवेम हॉज का बल्ला चला
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ब्रिसबेन के मैदान पर अच्छी शुरूआत की थी। स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस ने शुरूआती हमले करते हुए विंडीज के 64 रन पर ही पांच विकेट चटका लिए थे। इस दौरान क्रीज पर केवेम हॉज के साथ जोशुआ डीसिल्वा टिक गए। दोनों स्कोर 213 तक ले गए। जोशुआ को लियोन ने 79 रन पर पगबाधा आऊट किया। इसके बाद केवेम ने एक छोर संभाला और अर्धशतक लगाकर पारी आगे बढ़ाते दिखे।


दोनें टीमें की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया :
उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, शमर जोसेफ


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News